नेतागिरी को तैयार पाखी हेगड़े
भोजपुरी फिल्मों की सर्वश्रेष्ठ अदाकार्रों में से एक पाखी हेगड़े अपनी जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'गंगा देवी' से पर्दे पर नेतागिरी करने को तैयार है। पाखी इस फिल्म में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं में से एक में नजर आयेंगी। पाखी इस फिल्म में राजनीतिक कार्यकर्ता की पत्नी की भूमिका में है जो समाजिक व राजनीतिक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए राजनीति में कदम रखती है। इस फिल्म में पाखी के नायक दिनेशलाल ‘‘निरहुआ’’ हैं। पाखी इसके अलावा इस वर्ष ‘‘रिक्शावाला आई लव यू’’ व ‘‘गंगा जमुना सरस्वती’’ में भी दिखेंगी।