page contents KARJAIN BAZAR
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!

कर्जैन  बाज़ार के साथ साथ आस पास के क्षेत्रो  के छात्रो के लिए   नयी आशा : विद्या सागर यादव  महा  विद्यालय 

हमारे करजाईन थाना क्षेत्र स्थित डा. विद्यासागर महाविद्यालय के नव निर्मित व्यवसायिक शिक्षा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आगामी 9 जून को राज्य के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा व्यवसायिक शिक्षा भवन का उद्घाटन किया जायेगा। जबकि नव निर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद सिंह करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य के संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. रामदेव प्रसाद करेंगे। उद्घाटन समारोह में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति दिनेश प्रसाद सिंहा, निर्मली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान पार्षद हारूण रसीद, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा बिहार सरकार पटना डा. विद्या सागर यादव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
हम सम्पूर्ण क्षेत्रवासी की नज़र इसी पर टिकी है की हाई स्कूल ,Middle  स्कूल ,Primary स्कूल तो है मगर कोई भी ढंग का कॉलेज नहीं रहने के कारण क्षेत्रवासियों को एक कमी लग रही थी।  कॉलेज तो था मगर किस स्थिति से गुज़र रहा था ये सभी को पता है। 
आज एक मौका है ,देखे क्या होता है। इतने बड़े बड़े लोग आयेंगे जाहिर सी बात है ,कुछ ना कुछ तो अच्छा जरुर होगा . 
द्वारा -  ऋचा कुमारी मेहता ,कर्जैन उत्तर टोला 
-------------------------------------------------------------
comments : 


रिचा , शायद आपको पता नही है की , अपने एरिया में एक "कॉलेज" बिभा कॉलेज खुला हैं. जो पूरी तरह हमें कम खर्च पर बढ़िया पढ़ाई उपलब्ध करता हैं. आप ऐसे कॉलेज के बात छोरो जो सिर्फ़ "फॉर्म " और अड्मिशन की बात करते हैं. उद्घाटन और बरे लोग ऐसे ही आते है और जाते हैं. आज यदि हमे आगे बढ़ना है तो इन बतो को भुला कर आगे सोचना हैं. तुम्हे मालूम नही , बिभा कॉलेज में मेने अड्मिशन करवा लिया हैं. अब खुश हू की, मेडिकल या आगे की पढ़ाई के लिए "सहरसा या पटना " नही जाना परेगा. http://bivha.in on
---------------------
Reply : 
---------------------

fuf'kdkar th ]
gessa gkfnZd [kq”kh gks jgh gS fd gekjs flejkgh esa foHkk dkWyst dk czkap [kqyk gS A exj gesa blds ckjs esa tkudkjh ugha Fkh A /kU;okn tks vkius lkbZV ij viuh izfrdz;k nh A fuf”kdkar th ;s ek= djtkbZu gh ugha vfirq tks Hkh foftVlZ gS lcdh lkbZV gSA vr% vkils fuosnu gS fd le; ≤ ij viuh izfrfdz;k ,oa ubZ tkudkjh ls gesa voxr djk;sa A
l/kU;okn !
vkidk
panu dqekj Hkkjrh
djtkbZucktkj-dkWe
        bhartichan@yahoo.co.in


फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें