कौशल बाबा,रामरूप बाबा एवं विपिन बाबा द्वारा सत्संग सम्मलेन संपन्न : कर जा ई न बाज़ार
करजाईन-बाजार:करजाईन निवासी राम सखी देवी के निवास स्थान पर शनिवार को सप्त दिवसीय संतमत सत्संग सम्मेलन महर्षि मेंही धाम गोकलपुर के विपिन बाबा की देखरेख में धूमधाम से संपन्न हो गया। मौके पर भजन कीर्तन, ध्यान, पाठ, विनती, स्तुति वंदना, सत्संग एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संतमत सम्मेलन में रामरूप बाबा, कौशल बाबा आदि ने भी प्रवचन में शामिल होकर श्रोताओं को सराबोर किया।
करजाईन-बाजार:करजाईन निवासी राम सखी देवी के निवास स्थान पर शनिवार को सप्त दिवसीय संतमत सत्संग सम्मेलन महर्षि मेंही धाम गोकलपुर के विपिन बाबा की देखरेख में धूमधाम से संपन्न हो गया। मौके पर भजन कीर्तन, ध्यान, पाठ, विनती, स्तुति वंदना, सत्संग एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संतमत सम्मेलन में रामरूप बाबा, कौशल बाबा आदि ने भी प्रवचन में शामिल होकर श्रोताओं को सराबोर किया।