page contents KARJAIN BAZAR
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!

PICS: बॉलीवुड में तहलका मचाएगी न्यूड फोटोशूट कराने वाली 'इंडियन गर्ल'

Bollywood की ख़बरें 


मुंबई। गुजरे जमाने के बॉलीवुड सुपर स्टार राजेश खन्ना की लिव-इन-पार्टनर होने का दावा कर सुर्खियों में आईं अनीता आडवाणी लापता बताई जा रही हैं। वह दो दिन से बांद्रा (पश्चिम) स्थित 'मरियम हाउस' के अपने फ्लैट में नहीं आई हैं और न ही वह इसी इलाके में कार्टर रोड पर मौजूद 'काका' के 'आशीर्वाद' बंगले पहुंची हैं। खबर है कि राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार और अनीता आडवाणी के बीच 'आशीर्वाद' बंगले को लेकर समझौता हो गया है। लेकिन समझौते की शर्तों का खुलासा नहीं हुआ है। अनीता या खन्ना परिवार की ओर से किसी ने इस समझौते की पुष्टि भी नहीं की है।
Bollywood की ख़बरें 

भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई पॉप गायिका आएशा सागर जल्द ही अपना पांचवां म्यूजिक एल्बम लेकर आ रही हैं|
इस गायिका को भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में गोल्ड कोस्ट शहर का सद्भावना दूत भी बनाया गया है। क्वींसलैंड में पली बढ़ी आयशा सागर गोल्ड कोस्ट के प्रति भारतीयों को लुभाने के लिए जल्द ही भारत आने वाली हैं।
वह इस कैम्पेन के लिए भारत तो आएंगी ही मगर यहां आकर वह मुंबई में बसने का भी सोच रही हैं| वह बॉलीवुड में सिंगिंग और एक्टिंग करना चाहती हैं|
Bollywood की ख़बरें 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले गुरुवार को ओलंपिक मशाल थामेंगे.
Bollywood की ख़बरें 
अभिनेता उदय चोपड़ा का कहना है कि आमिर खान जिस भी चीज को छूते हैं, वह सोना बन जाती है और 'धूम-3' में उनका होना फिल्म के लिए बढ़िया साबित होगा. 'धूम-3' में आमिर नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं. वहीं अभिषेक बच्चन और उदय इस बार भी फिल्म में अपनी जय दीक्षित और अली की भूमिका में
आमिर खाननजर आएंगे.

उदय ने बताया, 'अब दबाव आमिर खान पर है. आमिर जिस भी चीज को छुते हैं, वह सोना बन जाती है और उनके साथ 'धूम' जैसी फिल्म में करना किसी और चीज से बड़ा है.'
'धूम' श्रृंखला के पहले दो संस्करणों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी. वर्ष 2004 में आई 'धूम-1' में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी, तो वहीं 2006 में आई 'धूम-2' में उनकी जगह ऋतिक रोशन ने ली थी.
आमिर के अलावा 'धूम' श्रृंखला में आने वाले नए कलाकारों में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं. आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म 2013 में प्रदर्शित होगी.
Bollywood की ख़बरें 
फ्रीडा ने कहा, 'मुझे लगता है कि सफर बहुत सुंदर है लेकिन बहुत दुखद भी है, क्योंकि यह शुरुआत में बहुत मासूमियत से शुरू होता है और बाद में हताशा की स्थिति में चला जाता है.' उन्होंने न्यूयार्क से फोन पर बताया कि उन्हें लगता था कि तृष्णा एक कठिन किरदार है क्योंकि यह उनके वास्तविक जीवन से बहुत अलग था.
अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि उनकी फिल्म 'तृष्णा' बहुत खूबसूरत लेकिन दुखद कहानी है. फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो पारम्परिक परवरिश और एक आधुनिक भारत की लड़की के सपनों के बीच फंसी होती है. माइकल विंटरबोटम की यह नई फिल्म थॉमस हार्डी के प्रतिष्ठित उपन्यास 'टीस ऑफ द डी'उर्बेरविलेस' पर आधारित है, जिसे राजस्थान के ग्रामीण परिवेश में फिल्माया गया है. इसमें पिंटो, तृष्णा नाम की लड़की का मुख्य किरदार निभा रही हैं. तृष्णा एक ऑटो चालक की बहन होती है, जो एक अमीर लड़के के साथ प्रेम में पड़ जाती है.
फ्रीडा पिंटोअपने किरदार की तैयारी के लिए फ्रीडा ने राजस्थान के ओसियन गांव में एक परिवार के साथ कुछ समय बिताया था और ऐसी लड़कियों का साक्षात्कार भी लिया था, जो होटलों में काम करती हैं और एयरलाइंस में ग्राउंड कर्मचारियों के रूप में कार्यरत हैं.
डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी अपनी पहली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से सुर्खियों में आई फ्रीडा ने कहा कि बॉयल और विंटरबोटम दोनों बहुत अद्भुत फिल्मकार हैं और दोनों के काम करने की शैली भी अलग है.' अभिनेत्री ने कहा कि दोनों फिल्में एकदम अलग हैं. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' एक प्रेम कहानी है, जो अंत में उम्मीदों से भरा एक सुंदर संदेश देती है. लेकिन 'तृष्णा' एक दुखद प्रेम कहानी है, जो दुख से भरी है.'


फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें