समस्या आस-पास की
कहने को हम 21 वी सदी को पार करने की कगार पर है . मगर आज भी हमारे गाँव एवं छोटे तबके की शहरो की स्थिति बहुत ही बद्दतर है। जहाँ तक मुझे याद है ,मैं 5 वी का छात्र था , भीमनगर से राघोपुर स्टेशन तक की जो स्थिति थी वो आप सभी को मालुम है। सड़क थी ही नहीं। खास कर बारिस के मौसम में तो जब गाड़ियाँ पानी भरे गढ़े में फँस जाती थी तो बड़ी समस्या होती थी। हम बच्चो के लिए तो ये किसी मनोरंजन से कम नहीं था। एक के बाद एक गाड़ियाँ फसती चली जाती थी। काफी दिक्कतों का बाद गाडियों का जाना आना होता था।
जमाना बदला . नितीश जी की सरकार आई है। हर एक बदलाव को महसूस किया जा सकता है। मगर अभी भी सडको की स्थिति वैसी है बदहाल है। लोग ये सोच कर कुछ नहीं कहते या करते की चलो सिर्फ हमारी समस्या नहीं है . अगर आप बीरपुर से राघोपुर साईकिल से या मोटर साईकिल से सफ़र करते हों तो आप इस समस्या को महसूस करते है . जब आपको रास्ते में साइड देने की नौबत आती है तो या तो आपकी गाडी रोड से नीचे उतर कर गढ़े में होती है या फिर दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है।
गाँव गाँव में इंदिरा आवास , राजीव गाँधी विद्युति करण योजना की धूम मची है। जहाँ बिजली नहीं थी वहां बिजली जल रही है। फूस की जगह पकके मकानों ने ले ली है। मगर आप एक सच्चे नागरिक की तरह देखे तो आपको लगेगा की , कई ट्रांस्फेर्मेर चोरी की भेट चढ़ गए है। आखिर ये Transfermer किसने खोला ?
किसी साधारण लोगों की हिम्मत नहीं है की कोई इस बात को बोले या खोले . क्योकि बोलने पर उसका कोई भला नहीं उलटे बुरा ही होगा .
अन्ना हजारे तो सभी जगह मौजूद है नहीं ,जो नि:स्वार्थ होकर आवाज़ उठाये . आम पब्लिक मौन है। कुछ तो
बाहुबली की दबंगई से कुछ वे बजह पैर नहीं अडाना नहीं चाहते है।
चलिए इस वेब पोर्टल के माध्यम से अगर आप Direct अपनी बात जिलाधिकारी या माननीय नितीश कुमार तक पहुचाना चाहते है तो हमें अपनी सभी समस्या बे धड़क मेल करे बिना किसी दबाब के . हम उसे राज्य सरकार की कंप्लें न सेल तक पहुचाएंगे। साथ ही किसी भी अन्य समस्या के लिए अपनी बात आप इस पोर्टल के माध्यम से आम लोगों तक पंहुचा सकते है।
हमें लिखे :
करजैन बाजार .कॉम
ईमेल -karjainbazar@gmail.com
कहने को हम 21 वी सदी को पार करने की कगार पर है . मगर आज भी हमारे गाँव एवं छोटे तबके की शहरो की स्थिति बहुत ही बद्दतर है। जहाँ तक मुझे याद है ,मैं 5 वी का छात्र था , भीमनगर से राघोपुर स्टेशन तक की जो स्थिति थी वो आप सभी को मालुम है। सड़क थी ही नहीं। खास कर बारिस के मौसम में तो जब गाड़ियाँ पानी भरे गढ़े में फँस जाती थी तो बड़ी समस्या होती थी। हम बच्चो के लिए तो ये किसी मनोरंजन से कम नहीं था। एक के बाद एक गाड़ियाँ फसती चली जाती थी। काफी दिक्कतों का बाद गाडियों का जाना आना होता था।
जमाना बदला . नितीश जी की सरकार आई है। हर एक बदलाव को महसूस किया जा सकता है। मगर अभी भी सडको की स्थिति वैसी है बदहाल है। लोग ये सोच कर कुछ नहीं कहते या करते की चलो सिर्फ हमारी समस्या नहीं है . अगर आप बीरपुर से राघोपुर साईकिल से या मोटर साईकिल से सफ़र करते हों तो आप इस समस्या को महसूस करते है . जब आपको रास्ते में साइड देने की नौबत आती है तो या तो आपकी गाडी रोड से नीचे उतर कर गढ़े में होती है या फिर दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है।
गाँव गाँव में इंदिरा आवास , राजीव गाँधी विद्युति करण योजना की धूम मची है। जहाँ बिजली नहीं थी वहां बिजली जल रही है। फूस की जगह पकके मकानों ने ले ली है। मगर आप एक सच्चे नागरिक की तरह देखे तो आपको लगेगा की , कई ट्रांस्फेर्मेर चोरी की भेट चढ़ गए है। आखिर ये Transfermer किसने खोला ?
किसी साधारण लोगों की हिम्मत नहीं है की कोई इस बात को बोले या खोले . क्योकि बोलने पर उसका कोई भला नहीं उलटे बुरा ही होगा .
अन्ना हजारे तो सभी जगह मौजूद है नहीं ,जो नि:स्वार्थ होकर आवाज़ उठाये . आम पब्लिक मौन है। कुछ तो
बाहुबली की दबंगई से कुछ वे बजह पैर नहीं अडाना नहीं चाहते है।
चलिए इस वेब पोर्टल के माध्यम से अगर आप Direct अपनी बात जिलाधिकारी या माननीय नितीश कुमार तक पहुचाना चाहते है तो हमें अपनी सभी समस्या बे धड़क मेल करे बिना किसी दबाब के . हम उसे राज्य सरकार की कंप्लें न सेल तक पहुचाएंगे। साथ ही किसी भी अन्य समस्या के लिए अपनी बात आप इस पोर्टल के माध्यम से आम लोगों तक पंहुचा सकते है।
हमें लिखे :
करजैन बाजार .कॉम
ईमेल -karjainbazar@gmail.com