page contents KARJAIN BAZAR
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!

                      रवि किशन  (एक परिचय )
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी रवि किशन ने कहा अभिनय के क्षेत्र में मेरा सफर आसान नहीं रहा। जब मैंने शुरूआत की तो हाथ पैसों से खाली था। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिये बहुत संघर्ष किया है लेकिन मैं चाहता हूं कि भविष्य के अभिनेताओं की कुछ मदद कर सकूं। उन्होंने कहा मेरा सपना है कि कुशीनगर जिले के एक गांव में तीन-चार एकड़ जमीन खरीदकर उस पर थियेटर एकेडमी खोलूं जिसमें उभरते हुए कलाकारों को अभिनय और गायन के गुण सिखाए जाएं।
रवि किशन ने बताया कि थियेटर कम्पनी की स्थापना का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। भोजपुरी सिनेमा को बढावा देने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में पूछे जाने का स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए रवि किशन ने कहा सरकारें आती-जाती रहती हैं। मैं भोजपुरी सिनेमा के विकास के प्रति आशान्वित हूं। उन्होंने हालांकि माना कि भोजपुरी फिल्म जगत में यश चोपड़ा और मणिरत्नम जैसे विविधतापूर्ण सोच रखने वाले निर्माता निर्देशको की कमी है। उन्होंने कहा मैं भोजपुरी सिनेमा को हिन्दी और बंगाली सिनेमा की तरह सशक्त देखना चाहता हूं। भोजपुरी फिल्म कब होई गउना हमार के निर्देशक उदित नारायण झा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई है। भोजपुरी फिल्म जगत के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन अभिनय के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने वाले संसाधनहीन प्रतिभाशाली छात्रों के लिये एक थियेटर कम्पनी खोलने का इरादा रखते हैं।

फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें