कोशी बराज नेपाल भारतीय सीमा पर बाढ़ नियंत्रण जलद्वार कोशी नदी के पार है. यह 1958 और 1962 के बीच बनाया गया था. भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरु जी ने इसे बनाया .
अगस्त 2008 में कोशी बराज के पूर्वी तटबंध ध्वस्त हो गई, कई मील उत्तर नेपाल - भारत सीमा के. जिसके परिणामस्वरूप बाढ़ नेपाल में लगभग 100,000 बेघर लोगों और बिहार, भारत में लाखों लोग बे घर हो गए .
नेपाल एवं भारत को जोड़ने वाला उत्तर बिहार का एकमात्र पुल है।