page contents KARJAIN BAZAR
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!
Ranjan Kumar Bharti
प्रेरक  कहानियाँ 
आप सभी karjainबाज़ार.com के visitors के लिए प्रस्तुत   है लघु और प्रेरक कहानियों  की श्रीन्खला जिसे लेकर हाजिर हुये है . रंजन कुमार भारती... प्रेरणा एवं सीख से ओत प्रोत कहानियो की ये  श्रीन्खला  हरेक बुधवार एवं रविवार  को आपके  समक्ष प्रस्तुत  होगी। इसी क्रम में आज की लघुकथा 'सोच'  प्रस्तुत है....
                              1. सोच 
एक गरीब बालिका थी . उसके सर पर अन्डो से भरी टोकरी थी। वह बाज़ार जा रही थी. वह सोच रही थी की बाज़ार जाकर वह सभी अन्डो को बेचेगी . आज वह कुछ पैसा बचाएगी . दुसरे दिन वह अन्डो से भरी हुई दूसरी टोकरी खरीदेगी . वह सुन्दर -सुन्दर वस्त्र खरीदेगी।वह गरीब आदमी से विवाह नहीं करेगी . उसको एक अच्छा पति मिलेगा . वह सुख से रहेगी . एसा सोचते -सोचते उसने अपना सर हिलाया . उसके सभी अंडे जमीं पर गिर कर टूट गए  . मनुष्य कुछ और सोचता है , इस्वर कुछ और ही करता है।
                                                           सच्ची मित्रता।
क्रमश:....




------------------------------------------------------------------------------------
हमें आशा है  की  आपको ये लघुकथा जरुर पसंद आया होगा।
अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत कराएं . 
इमेल  है -bhartichan@yahoo .com 



फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें