page contents KARJAIN BAZAR
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!
गणतंत्र दिवस है प्रतीक स्वाभिमान का
सद्भाव का, सद्बुद्धि का, उस संविधान का

जिसने सभी धर्मों का नित सम्मान किया है
जो रखता पूरा ध्यान है सबके उत्थान का

जो दिखाता है पथ हमें बढ़ने का साथ-साथ
जिसकी कि भावना ने मजबूत किए हैं हाथ

निस्वार्थ प्रगति का दिया जिसने जो मंत्र है
उसके बल पे झेल सका देश कई आघात

स्वातंत्र्य औ गणतंत्र दिवस दिन वे निराले
स्वर्णाक्षरों में है जिन्हें इतिहास संभाले

इनके लिए हर भारतीय मन में है सम्मान
इनने ही दिए हमको अंधेरों में उजाले

फूले फले समृद्ध हो गणतंत्र हमारा
जिसने कि विश्व मंच पर हमको है निखारा


रहे राजनीति संयमित सद्भाव में पगी
देती रहे हर व्यक्ति को मजबूत सहारा

कोई न फंसे भंवर में पा सके किनारा
फूले फले समृद्ध हो गणतंत्र हमारा 

फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें