हँसी के फव्वारे
लड़की पटाने का नया फार्मूला
संता: पता है लड़की पटाने का नया फार्मूला क्या है?
बंता: प्यार करने की अपनी एक रीत है, प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर. क्यूंकि डर के आगे जीत है.
********************************************************************************संता की खुशी का राज
पड़ोसी: यार तेरे घर से इतनी हंसने की आवाज कैसे आती है?
संता: यार कुछ नहीं, बस मेरी बीवी मुझे जूते मारती है. लग जाती है तो वह हंसती है और अगर नहीं लगती तो मैं.
******************************************************************************
वाहेगुरु का वास्ता
संता एक साल तक रो-रो कर औलाद के लिये दुआ मांगता रहा!
एक दिन संता के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता है, पहले शादी तो कर ले!
एक दिन संता के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता है, पहले शादी तो कर ले!
********************************************************************************
अजीबो -गरीब प्रेम
संता: मेरे दोस्त ने चुपके से मेरे मोबाइल से मेरी गर्लफ्रेंड का नम्बर ले लिया!
बंता: फिर क्या हुआ?
संता: बेवकूफ कल रात से खुद की बहन को रोमांटिक मैसेज भेज रहा है!
बंता: फिर क्या हुआ?
संता: बेवकूफ कल रात से खुद की बहन को रोमांटिक मैसेज भेज रहा है!
********************************************************************************
महंगाई का जमाना
संता(समोसे वाले से): आज तुम्हारे समोसे से लड़की का बाल निकला.
समोसे वाला: अबे अब क्या पांच रुपए में पूरी लड़की लेगा.
समोसे वाला: अबे अब क्या पांच रुपए में पूरी लड़की लेगा.