page contents KARJAIN BAZAR
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!
         मकर संक्रान्ति की ढेर सारी शुभकामनाये


आधिकारिक नाम खिचड़ी, पोंगल
अनुयायी हिन्दू, भारतीय, भारतीय प्रवासी
तिथि पौष मास में सूर्य मकर राशि में आने पर

प्रयाग में संक्रांति के अवसर पर माघ-मेले का परिसरमकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है जब इस पर्व को मनाया जाता है । यह त्योहार जनवरी माह के तेरहवें, चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ( जब सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है ) पड़ता है । मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य की उत्तरायण गति प्रारम्भ होती है । इसलिये इसको उत्तरायणी भी कहते हैं। तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल 'संक्रान्ति' कहते हैं।
द्वारा : विकिपीडिया
---------------------------------------------
चन्दन कुमार भारती.
------------------------------------------------------------------------

फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें