सुपौल। कोसी नदी में बाढ़ आने से सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के गावों में एक बार फिर तबाही मच गई है। कोसी नदी में बुधवार के अपराह्न से पानी बढ़ना शुरू हुआ। गुरुवार को कोसी बराज से 2,66000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी लौकहा पलार, कोढ़ली, कड़हरी, ढ़ोली, सियानी, कटैया, भुलिया, औरही, सनपतहा, परवाहा आदि गांव में 2 से तीन फीट तक भर गया है। कोसी के पानी में कमी होने से अपने-अपने घर लौटे लोग फिर माल मवेशी के साथ ऊंचे स्थानों की ओर जाने लगे हैं। लौकहा मुखिया नीलम यादव, ढ़ोली मुखिया राम प्रसाद मंडल, सरायगढ़ मुखिया जगदेव पंडित, बनैनियां मुखिया शिव कुमार पासवान सहित प्रभावित क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि बाढ़ के साथ कटाव से समस्या गंभीर बनती जा रही है। कटैया, ढ़ोली, भुलिया गांव में लगातार रूप से हो रहे कटाव से लोगों के अफरा तफरी मची है। इन गांवों को कोसी पूरब एवं पश्चिम की ओर से काट रही है। अगस्त माह में कोसी माह में कोसी के इस विकराल रूप से लोग हैरत में है। इधर अचंलाधिकारी मिथिलेश कुमार यादव ने बाढ़ एवं कटाव के हालात से निबटने के लिए सरकारी स्तर से बहाल नाव सभी नावों पर निगरानी कड़ी कर दी है। उन्होंने 6 बजे संध्या से के बाद सभी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है। मालूम हो कि कोसी के कआव एवं बाढ़ से सैकड़ों परिवार बेघर होकर पूर्वी तटबंध के स्परों पर शरण ले रहे हैं। हमारे कर्जैन बाज़ार की स्थिति भी सोचनीय है .
क्यूँ की अगले बार तो कटिया पॉवर हाउस तक पानी पहुच गया था ,यहाँ तक की परोस का मधेपुरा जिला आधा तबाह हो गया. मगर हम रतनपुरा ,बयासी,लंका टोला ,करजैन,फकीरना, मोतीपुर ,हरिरहा,सहित कुछ गिने चुने जगह बच गया. मगर इस बार पता नहीं क्या होने वाला है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------कृपया आपने राय से हमें अवगत कराये . हमें लिखे , फोटोग्राफ्स कोरियर या मेल करे,अथवा फ़ोन पर
हमें आशा है की इस काम में आप हमारी मदद जरुर करेंगे..
धन्यवाद.
हमारा पता है :
------------------------ ----------------------------------------
चन्दन कुमार भारती
ग्राम+पोस्ट : हरिराहा
भाया : करजैन बाज़ार
जिला : सुपौल.
पिन : 852215-------------------------------------------------------------------