page contents KARJAIN BAZAR: FLOOD -NEWS UP-DATE 25 august 2010
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!

FLOOD -NEWS UP-DATE 25 august 2010

                                                   FLOOD UPDATE
कोसी बराज के डाउन स्ट्रीम से नदी का पूर्वी कोसी तटबंध के समानांतर बहने के कारण तथा नदी के जलश्राव में जारी व्यापक वृद्धि से एक बार फिर कोसी इस तटबंध के 16.00 किमी, 16.30 किमी एवं 16.64 किमी स्पर पर आक्रामक रूख अख्तियार किये हुए है। 16.30 किमी स्पर पर जारी दबाव के कारण अग्र भाग की सुरक्षा के क्रेट को सिंक करने तथा 16.30 किमी के सात पाकेट के जल समाधि ले लेने से एकाएक स्थिति नाजुक होते जा रही है। वहीं 16.64 किमी स्पर के बचे अग्र भाग के फिर जल समाधि ले लेने से स्थिति विस्फोटक दिखती है। क्रमवार नदी के जलश्राव में भीषण वृद्धि जारी रहने के कारण नदी कहीं भी आक्रामक हो सकती है। जलश्राव बढ़ने का क्रम इस हिसाब से जारी है कि जहां बुधवार की सुबह आठ बजे बराह क्षेत्र में एक लाख 62 हजार क्यूसेक एवं बराज पर 1 लाख 76 हजार 540 क्यूसेक था वहीं दिन के दो बजे बराह क्षेत्र में 1,79,850 क्यूसेक और बराज पर 1,83,000 क्यूसेक बढ़ते क्रम में रिकार्ड किया गया। नदी के जलस्तर में जारी वृद्धि से जहां फिलवक्त तीन स्परों पर खतरा मंडरा रहा है वहीं और जगहों पर भी दबाव बनने के आसार दिखते हैं। स्थिति की नाजुकता को देखते हुए मुख्य अभियंता सीएस पासवान तकनीकी सलाहकार किशोर कुमार पूर्वी तटबंध पर कैंप किये हुए हैं। मुख्य अभियंता श्री पासवान ने बताया कि इन नाजुक स्परों पर बोल्डर क्रेटिंग नायलन क्रेटिंग कर ऊंचा किया जा रहा है। और 16.64 स्पर के कटे भाग में भी कटान निरोधक कार्य कराये जा रहे हैं। दबाव व जलस्तर में वृद्धि को उन्होंने जारी रहना बताया। इस बार निशाने पर आने वाले प्रमुख गाँव है :
  1. सराय गढ़ -भाप्तियाही.
  2. ढोली -सियानी.
  3. बनैनिया
  4. बलथरवा
  5. लौकहा पलार
  6. कोढ्ली-सिमरी
  7. कटिया
  8. संपत हा
  9. दुबियाही
  10. रानीगंज
  11. बीरपुर
  12. बलुवा
  13. कर्जैन
  14. मोतीपुर
  15. राघोपुर
  16. सिम्रही
  17. गोपालपुर
इत्यादि गाँव को खतरा है. हम भगवान् से प्रार्थना करते है की हमें इस प्राकृतिक आपदा से बचाए.

फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें