page contents KARJAIN BAZAR: FLOOD -NEWS UP-DATE 23 August 2010
किसी भी शुभ अवसर पर वीडियोग्राफी एवं मिक्सिंग हेतु आज ही संपर्क करें ! आर. के. फिल्म्स ,करजाइन बाजार,मोबाइल -993480446

.

करजाइन बाज़ार के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है !!

FLOOD -NEWS UP-DATE 23 August 2010

                                      Flood News Update.
 उफनायी कोसी मैया को मनाने में जुटी है इलाके की हजारों महिलायें। सबेरे से शाम तक प्रतिदिन पूजा अर्चना कर मन्नते मांगती है कि ''मैया स्थिर भ जाउ आ त्राण दिय''
कोसी मैया के उग्र रूप धारण कर लेने से एक बार फिर लोगों के जेहन में कुसहा त्रासदी की याद ताजा हो गई। अबकी बार जलस्राव के बढ़ते रहने के कारण इसी तटंबंध के 16.64 किमी स्पर पर एक पखवारे से उग्र कोसी अपना तांडव दिखा रही है और जलस्राव के बढ़ते रहने के कारण स्परों की कौन कहे तटबंध तक भीषण जलजमाव है और कहीं-कहीं बैक वाटर भी प्रवाहित हो रहा है। मैया के उग्र रूप धारण किये जाने से आशंकित जनमानस उनको मनाने में जुटी है। चर्चित 16.64 स्पर को देखने जहां इलाके के लोग आते हैं और स्थिति से रुबरू होते हैं वहीं भटनियां, लालमनपट्टी, सातनपट्टी, बसावनपट्टी समेत अन्य गावों की महिलायें इस स्पर समेत विभिन्न स्परों के पास आकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाती है, और घंटों पानी में खड़ा होकर उग्र मैया को मनाने हेतु प्रार्थना करती है। नेपाल से नैहर भटनियां आयी राबड़ी देवी, बचिया देवी सहित पूजा कर रही अन्य महिलाओं ने बताया कि प्रार्थना कर रहे हैं अब त्राण दो।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Collect from : Jagran.News

फ्री विज्ञापन हेतु संपर्क करें