पर्व त्यौहार
By : Chandan Kr. Bharti
Source : Panchang.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगस्त सन् 2010
1 अगस्त: तिलक स्मृति दिवस, रविव्रत (दिग.जैन), Friendship Day
2 अगस्त: सोमवार व्रत, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी), शीतला सप्तमी, काँवड धारण मुहूर्त्त, व्यतिपात महापात रात्रि 8.09 से देर रात 2.11 तक
3 अगस्त: कालाष्टमी व्रत, केर पूजा (त्रिपुरा), मैथलीशरण गुप्त जयंती
4 अगस्त: दशाफल व्रत
5 अगस्त: रोहिणी व्रत (दिग.जैन), काँवड धारण मुहूर्त्त
6 अगस्त: कामिका (कामदा) एकादशी व्रत, काँवड धारण मुहूर्त्त
7 अगस्त: शनि-प्रदोष व्रत, (पुत्र-प्राप्ति हेतु)
8 अगस्त: मासिक शिवरात्रि व्रत, रविव्रत (दिग.जैन)
9 अगस्त: सावन-सोमवार व्रत, श्राद्ध की अमावस, सोमवती अमावस, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
10 अगस्त: स्नान-दान की हरियाली अमावस्या, स्वामी अखण्डानंद जयंती
11 अगस्त: नवीन चन्द्र-दर्शन, सिंधारा दूज, स्वामी करपात्री जयंती
12 अगस्त: हरियाली तीज (छोटी तीज), मधुस्त्रवा तृतीया व्रत (मिथिलांचल), स्वर्णगौरी व्रत, श्रीबांकेबिहारी स्वर्ण हिण्डोले में (वृंदावन), झूला प्रारंभ, मणिपर्वत झूला (अयोध्या), ठकुराइन जयंती, रमजान- रोजा शुरू
13 अगस्त: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, वीर दुर्गादास राठौर जयंती, दूर्वागणपति चतुर्थी, महालक्ष्मी-पूजा, श्रमण तप प्रारंभ (जैन)
14 अगस्त: नागपंचमी, तक्षक-पूजन, गुडिया पर्व, श्रीहनुमद्ध्वजारोहण, श्रीनागचन्द्रेश्वर-दर्शन (उज्जयिनी), कल्कि अवतार षष्ठी(सायंकालीन), गगो थधो (सिन्धी), वैधृति महापात सायं 6.39 से रात्रि 11.29 तक, मासघर (श्वेत.जैन)
15 अगस्त: रांधण छठ (गुजरात), सूर्य-पूजन, योगी अरविन्द जयंती, स्वतंत्रता दिवस, रविव्रत (दिग.जैन)
16 अगस्त: सावन-सोमवार व्रत, शीतला सप्तमी (मिथिलांचल), नढी थधिडी (सिन्धी), गोस्वामी तुलसीदास जयंती, सिंह-संक्रान्ति शेष रात्रि 5.34 बजे, पुण्यकाल आगामी दिन, मोक्ष-मुकुट सप्तमी (दिग.जैन), श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी), अवंतीबाई जयंती (लोधी), Gatha Gahambar (Parsi)
17 अगस्त: सिंह-संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से मध्याह्न 11.58 तक, श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, मेला नयनादेवी-चिन्तपूर्णी-चामुण्डा देवी (हिमाचल), दूर्वाष्टमी व्रत, मनसा पूजा समाप्त (बंगाल), सिंहादि
18 अगस्त: नकुल नवमी, श्रीरामकृष्ण परमहंस स्मृति दिवस
19 अगस्त: अक्षय-कलश दशमी (जैन), Pateti-Parsi New Year Day (1380)
20 अगस्त: पुत्रदा एकादशी व्रत, पवित्रा ग्यारस, झूलनयात्रा प्रारंभ (गौडीय वैष्णव), वरदलक्ष्मी व्रत, लालजी चालीहो (सिन्धी), सद्भावना दिवस
21 अगस्त: पवित्रा द्वादशी (पवित्रा बारस), श्रीधर द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, शनि-प्रदोष व्रत (पुत्र-प्राप्ति हेतु), श्रावण द्वादशी (जम्मू-कश्मीर), लालजी एकतालीहो (सिन्धी)
22 अगस्त: सूर्य-महापूजा, शिवपवित्रारोपण, रविव्रत (दिग.जैन)
23 अगस्त: सावन-सोमवार व्रत, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी), सूर्य सायन कन्या में प्रात: 10.57 बजे, सौर शरद् ऋतु प्रारंभ, ओणम् (केरल), ऋग्वेदी उपाकर्म, सूण मांडणा
24 अगस्त: स्नान-दान-व्रत की श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन, राखी प्रात: 9.20 के बाद बांधना शुभ, शुक्ल-कृष्ण यजुर्वेदी तथा अथर्ववेदी श्रावणी उपाकर्म, सत्यनारायण पूजा-कथा, हयग्रीवावतार जयंती, नारयली पूर्णिमा, लव-कुश जयंती, झूलनयात्रा पूर्ण, संस्कृत दिवस, गायत्री जयंती, श्रीदाऊजी एवं रेवती माता का श्रृंगार (ब्रज), बलभद्र पूजन (उडीसा), अवनी अवंती (दक्षिण भारत), सलोनो, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), Khordad Sal (Parsi)
25 अगस्त: भाद्रपद मास में दही त्यागें किन्तु मट्टा पी सकते हैं, गायत्री पुरश्चरण प्रारंभ, कजलियां (मध्यप्रदेश), षोडशकारण व्रत प्रारंभ (दिग.जैन)
26 अगस्त: अशून्य शयन व्रत, विंध्याचली-भीमचण्डी जयंती, कज्जली का रतजगा, बृहस्पति-महापूजा, बृहस्पतेश्वर-दर्शन (काशी, उज्जैन)
27 अगस्त: कज्जली (कजरी) तीज, तीजडी (सिन्धी), सातूडी तीज, विशालाक्षी दर्शन-यात्रा (काशी), गोपूजा तृतीया, मदर टेरेसा जयन्ती
28 अगस्त: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, विनायक चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी, व्यतिपात महापात प्रात: 7.38 से मध्याह्न 12.25 तक
29 अगस्त: रक्षापंचमी, भाई-बहिना टीका प्रात: 7.33 के बाद (खत्री), श्रीमाधवदेव तिथि (असम), गोगा पंचमी, श्रमण तप पूर्ण (जैन), अक्षयनिधि तप प्रारंभ (श्वेत.जैन), रविव्रत (दिग.जैन)
30 अगस्त: रक्षापंचमी (मतान्तर से), कोकिला पंचमी (जैन), चन्द्रषष्ठी (चाना छठ) व्रत, हलषष्ठी (ललही छठ), श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी), पक्षधर (श्वेत.जैन)
31 अगस्त: बलदेव षष्ठी, श्रीबलराम जयंती महोत्सव (ब्रज), रांधण छठ (गुजरात), शीतला व्रत